रामगढ़, जुलाई 11 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। पतंजलि योग समिति/ भारत स्वाभिमान (न्यास) प्रखंड समिति ने गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। योगाचार्ज धनराज जी ने हवन कार्यक्रम को संपन्न कराया और उनकी महिमा को बताए। मुख्य यजमान बैजन्ती साहू एवं महेश प्रसाद के साथ-साथ सभी लोगों ने हवन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। महेश धोबी इसकी महिमा बताते हुए कहा कि इससे वातावरण शुद्धि के साथ-साथ हमारा तन-मन एवं हमारा रोग भी निर्मुल होता है। अतः हवन हमें प्रतिदिन अवश्य करना चाहिए। खासकर आजकल जो वातावरण में अशुद्धियां फैल रही हैं, बीमारियां फैल रही हैं जिससे लोग रोगग्रसित होते जा रहे हैं। अतः इससे बचने के लिए अपने घरों में नित्य हवन करें। मीडिया प्रभारी मनोज कुमार भी हवन की महिमा पर प्रकाश डाले। कार्यक्रम में बंजी के गणमान्य लोगों के साथ-स...