गोंडा, जनवरी 15 -- छपिया, संवाददाता। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली स्वामिनारायण मंदिर छपिया में भगवान घनश्याम का दिव्य पतंग श्रृंगार किया गया। इस दौरान भव्य झांकी सजायी गयी। देश के कोने कोने, विशेषकर गुजरात आये और क्षेत्रीय हरि भक्तों ने पवित्र नारायण सरोवर में डुबकी लगायी। मंदिर के महंत देव स्वामी कोठरी विष्णु स्वामी ने सागर भगत के साथ पूजन कराया। भक्तों ने भगवान के दिव्य रूप का दर्शन कर पूजन अर्चन किया। मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। स्वामिनारायण के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। आकर्षण का केन्द्र बना पतंग श्रृंगार : विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगें पतंगों से भगवान के गर्भगृह को सजाया गया। निज मंदिर और जन्म स्थली स्मारक भवन को भव्य रूप से अनेक रंगों और परिधानों से सजा कर नया रूप दिया गय...