छपरा, जनवरी 14 -- कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव पतंगबाजी प्रतियोगिता, दही खाओ प्रतियोगिता तथा कला प्रदर्शनी लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र फोटो- श्री भिखारी ठाकुर आर्ट गैलरी सह प्रेक्षा गृह में दही खाओ प्रतियोगिता में दही खाते प्रतिभागी फोटो- श्री भिखारी ठाकुर आर्ट गैलरी सह प्रेक्षा गृह में कला प्रदर्शनी के दौरान दिखाई गयी कलाकृतियां छपरा, हमारे प्रतिनिधि। कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन, सारण द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव में पारंपरिक खेल, लोकसंस्कृति और कला का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में पतंगबाजी प्रतियोगिता, दही खाओ प्रतियोगिता तथा कला प्रदर्शनी लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहीं। राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित पतंगबाजी प्रतियोगिता...