वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पतंगबाजी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को बुधवार को पुरस्कार राशि दी गई। नगर निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने विजेता बनारस काइट क्लब को 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। वहीं उपविजेता फायर काइट क्लब को 21 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहे एयरलाइन्स काइट क्लब को 11 हजार रुपये का चेक दिया। बनारस काइट क्लब के बंटी और शुभम को प्रथम पुरस्कार, फायर काइट क्लब के समीर को द्वितीय तथा एयरलाइन्स काइट क्लब को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। खेलो इंडिया के तहत गंगापार रेती पर दो दिवसीय पंतगबाजी प्रतियोगिता में बनारस की 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। महापौर ने कहा कि काशी के इस पारंपरिक खेल को सहेजने के लिए भविष्य में पुरस्कार राशि बढ़ाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा प...