मेरठ, जनवरी 23 -- लिसाड़ीगेट इलाके में पतंगबाजी का विवाद इस कदर बढ़ा कि दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पार्षद पक्ष पर घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने के आरोप लगे हैं। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस्लामाबाद निवासी आतिफ का आरोप है कि क्षेत्रीय पार्षद छंगा, दानिश, नौशाद और अनस ने साथियों के साथ उसके घर पर हमला कर दिया। बताया कि पतंगबाजी के दौरान पार्षद छंगा की पतंग कट गई थी। पार्षद पक्ष को शक हुआ कि मांझा आतिफ के बच्चों ने तोड़ा है। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनो पक्षो के खिलाफ शातिभंग की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...