मिर्जापुर, जुलाई 15 -- विन्ध्याचल । श्री विंध्य पंडा समाज के सदस्यों के परिचय पत्र बनाने के लिए मंगलवार को 43 फार्म वितरित किया गया। परिषद के लिपिक ईश्वरदत्त त्रिपाठी ने बताया कि सुबह दस बजे विंध्य विकास परिषद की तरफ से मां विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर परिसर से पंडा समाज के सामान्य सदस्यों/ मतदाताओं के लिए परिचय पत्र बनाने के लिए 43 फार्म उपलब्ध था। सभी फार्म एक घंटे के अंदर वितरित कर दिया गया। लिपिक ने बताया कि शीघ्र ही ज्यादा संख्या में फार्म मंगवा कर सभी सदस्यों में वितरीत कर दिया जाएगा। जिससे पण्डा समाज के सभी सदस्यों का परिचय पत्र आसानी से बन जाए। वहीं वर्ष-1983 की मतदाता सूची के आधार पर श्री विंध्य पण्डा समाज का चुनाव कराने का निर्देश परिषद की अध्यक्ष डीएम प्रियंका निरंजन ने दिया है। वहीं पंडा समाज व विंध्य विकास परिषद के सदस्यों ने वर्ष-1...