मधेपुरा, जनवरी 10 -- मधेपुरा निज संवाददाता बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मधेपुरा में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी आदि खेलों में जोश एवं जज़्बे के साथ भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने छात्रों से कहा कि अब वह कहावत गलत साबित होने लगा है कि खेलोगे-कूदोगे होगे खराब, पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब। क्योंकि, अब तो बिहार में भी खेल विश्वविद्यालय की स्थापना नीतीश सरकार ने कर दी है। साथ ही मुख्यमंत्री कहते भी हैं कि खिलाड़ी जीत का सर्टिफिकेट लावे और नौकरी पावे। डॉ. मधेपुरी ने यह भी कहा कि क्लास की पढ़ाई हो या खेल का मैदान कहीं भी सर्वश्रेष्ठ आने वालों का सम्मान होता है। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में हार-जीत लगा ही रहता है। हार जाना जीवन का अंत नहीं बल्कि हार मा...