देहरादून, सितम्बर 10 -- उत्तराखंड के स्कूल और उच्च शिक्षा संस्थानों में अब छात्रों को अपनी पसंद के विषय चुनने की आज़ादी मिलेगी। नई शिक्षा नीति-2020 के तहत लागू होने वाले मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम से छात्रों को हर स्तर पर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री लेने का अवसर मिलेगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय क्रेडिट फ्रेमवर्क के तहत तैयार हो रहे नए पाठ्यक्रम पर चर्चा की गई और कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। यह भी पढ़ें- इस शर्त से ही उत्तराखंड में टिक पाएंगे मदरसे, वरना बंद समझो; सरकार की दो टूकनई व्यवस्था नई व्यवस्था के तहत छात्रों को पढ़ाई में लचीलापन मिलेगा। अगर कोई छात्र 1 साल पढ़ाई करता है तो उसे सर्टिफिकेट, 2 साल पढ़ाई पर डिप्लोमा, 3 साल की पढ़ाई पूरी ...