मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- बिहार में ठंड का जबरदस्त कहर है। सुबह में घने कोहरे औऱ ठिठुरन की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। खासकर स्कूली छात्रों को इस भयंकर ठंड में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधऱ बिहार के सहरसा जिले में ठंड लगने से एक महिला की ठंड से ही मौत होने की भी आशंका है। बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिले में 1 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। रविवार को इस संबंध में निर्देश दिया गया। इससे पहले ठंड को देखते हुए 28 दिसंबर तक कक्षा 8 तक के स्कूल को बंद किया गया था वहीं नवमी से 12वीं तक के स्कूल को 10 से 3:30 बजे तक कर दिया गया था। कड़ाके की ठंड को देखते हुए 1 जनवरी तक अब सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसमें निजी से लेकर सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान तक पर यह आदेश ...