गंगापार, सितम्बर 7 -- ग्रामीण क्षेत्र में हुनर की कोई कमी नहीं है। विकास खंड होलागढ़ के जीतपुर दयाल का एक नवयुवक राजेंद्र कुमार पटेल ने अपनी पढ़ाई छोड़ने के बाद अपनी कलाकारी को दिखाने के लिए मूर्ति बनाने का संकल्प लिया और अपने इस हुनर को सीखा। अब वह प्रतिवर्ष लाख रुपये कमाने के साथ ही लगभग दर्जन भी बेरोजगारों को भी रोजगार मुहैया करा रहा है। वर्तमान में वह नवरात्र के लिए मां दुर्गा की मूर्तियों को बना रहा है। राजेंद्र कुमार पटेल ने अब तक 60 से ज्यादा बड़ी व 50 के करीब छोटी मूर्तियों का ऑर्डर बुक किया है। राजेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि मूर्ति बनाने में बहुत सामग्री लगती है। जैसे चारा, मिट्टी, पटिया, बांस आदि, इन सभी चीजों को इकट्ठा करना पड़ता है। पहले लगभग दो से ढाई फीट की ऊंचाई की मूर्ति बनाई जाती थी और एक मूर्ति को बनाने में लगभग 15 से 2...