धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) धनबाद ब्रांच की ओर से सोमवार को बैंक मोड़ धनबाद में सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सीए अरिजीत चक्रवर्ती ने छात्रों को आर्टिकलशिप के प्रभावी नियोजन, समय प्रबंधन की जानकारी दी। कौशल तथा पढ़ाई और ट्रेनिंग के बीच संतुलन बनाने के विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य सीए छात्रों को न केवल करियर मार्गदर्शन देना था, बल्कि उन्हें प्रेरित करना, नेटवर्किंग का अवसर प्रदान करना और उनके पेशेवर विकास के लिए आवश्यक कौशलों पर प्रकाश डालना भी रहा। मौके पर सीए निखिल अग्रवाल (सीआईसीएएसए चेयरमैन), आईसीएआई धनबाद शाखा चेयरमैन सीए शशांक शेखर जायसवाल, वाइस चेयरमैन सीए पंकज कुमार सिंह, सचिव सीए मुकेश कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष सीए पंकज खरक...