नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- भारत के बाद अब एक और पड़ोसी देश से पंगा लेकर पाकिस्तान की हालत खस्ता हो गई है। कर्ज के तले डूबे पाकिस्तान में रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। हालत यहां तक पहुंच गई है कि पाकिस्तान में टमाटर के लिए हाहाकार मचा हुआ है। टमाटर की कीमतों में पांच गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है और यह पाकिस्तानी रुपयों में 600 रुपए किलो तक बिक रहा है। दरअसल इस महीने पाकिस्तान के हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सीमा के दोनों तरफ आयत निर्यात बंद है। जानकारी के मुताबिक 11 अक्टूबर को सीमा बंद होने के बाद से टमाटर की कीमतों में 400 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। अफगानिस्तान से बड़े पैमाने पर आयात किए जाने वाले सेब की कीमतों में भी भारी उछाल आया है, जिससे लोगों का आम बजट हिल गया है।हर...