हाथरस, जनवरी 23 -- केशव विहार कालोनी में पड़ोसी ने युवती से मारपीट की। अरविंद शुक्ला ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी निकिता शुक्ला को पड़ोसी मनोज कुमार की पत्नी पूनम देवी ने गालियां दी। विरोध किया तो मारपीट कर दी, जब उनकी पत्नी ने बीच-बचाव किया तो पूनम देवी ने उनकी पत्नी को भी पीटा। निकिता शुक्ला घर के दरवाजे पर खड़ी थी, तभी पूनम देवी ने उसे गालियां दी और मारा। निकिता की मां ने उसे घर के अंदर खींच लिया, लेकिन पूनम देवी घर में घुसकर निकिता को मारने लगी। निकिता की मां ने रोका तो उनसे भी मारपीट कर दी गई। निकिता के पिता अरविंद शुक्ला ने 112 नंबर पर काल किया, जिसके बाद पुलिस आई और उन्हें थाने ले गई। अरविंद शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने अभियाेग पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...