सहारनपुर, जनवरी 19 -- महिला ने पड़ोसी पर गिरवी रखे सोने के लाखों रुपये के आभूषण हड़पने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला रणजीत नगर निवासी अनीता ने दर्ज कराए मामले में बताया कि उसके परिचित पारस विज के पास करीब 43.630 ग्राम सोने के आभूषण 1.45 लाख रुपये में गिरवी रखे थे। इस पर मासिक ब्याज तय हुआ था, जिसे वह नियमित रूप से देती रही। इस संबंध में 10 रुपये के स्टांप पर लिखित समझौता भी हुआ था। 15 नवंबर 2025 को तकाजा करने पर आरोपी ने केवल 27 ग्राम सोना वापस किया, जबकि शेष 16.63 ग्राम सोना लौटाने का वादा करने के बावजूद अब तक नहीं दिया। आरोप है कि 17 नवंबर को जब वह परिवार के साथ आरोपी के घर गई तो उसके साथ अभद्रता की गई और सोना देने से साफ इंक...