हापुड़, सितम्बर 14 -- क्षेत्र के गांव हाजीपुर में पड़ोसी ने पालतू कुत्ते को पटककर मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित ने तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित गोविंदा का कहना है कि पालतू कुत्ता था। जिसे बेरहमी से पीटकर मार डाला। वहीं आरोपी पड़ोसी ने घर में घुसकर मारपीट भी की। इस घटना से पूरे परिवार में रोष है। पीड़ित ने पुलिस से न्याय और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस जांच में जुटी है और जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...