कौशाम्बी, जुलाई 11 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि तीन जुलाई को पड़ोसी युवक ने उसकी 13 साल की बेटी के साथ मुंह दबाकर दुराचार करने का प्रयास किया था। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई की थी। इसका उलाहना देने जाने पर पीड़िता के परिजनों से भी अभद्रता की थी। पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ उसी रोज पुलिस को तहरीर दी थी। जांच के बाद गुरुवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...