छपरा, जनवरी 13 -- सोनपुर। सोनपुर थाने के कल्याणपुर गांव में रविवार की रात आपसी दुश्मनी में पड़ोसी के घर में आग लगा देने के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। सोनपुर थाने के कल्याणपुर निवासी रामपुकार महतो ने सोनपुर थाने में एक आवेदन दिया है। आवेदन में अपने पड़ोसी पुष्कर कुमार को आरोपित करते हुए दुश्मनी में घर में आग लगा देने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने मंगलवार को बताया कि रामपुकार महतो के आवेदन के आलोक मे प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपित युवक वहां के पुष्कर कुमार को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...