रुद्रपुर, दिसम्बर 23 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एक महिला ने पड़ोसियों पर बाहर से युवकों को बुलाकर उसके परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब पड़ोस का एक युवक बीच-बचाव को आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। वहीं मामले में गो रक्षा दल सदस्यों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंपी है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात फुलसुंगा नई बस्ती ट्रांजिट कैंप निवासी सुभद्रा का अपने पड़ोसियों से विवाद हो गया। सुभद्रा का आरोप था कि पड़ोसियों ने फोन कर बाहर से दूसरे युवकों बुला लिया। वहीं चार-पांच बाइक पर आए युवकों ने उससे और उसके परिजनों से मारपीट की। हो-हल्ला सुनकर अन्य पड़ोसी मौके पर एकत्र हुए। महिला का कहना था कि मोहल्ले में ही रहने वाले गो रक्षा दल से जुड़े एक युवक के छोटे भाई ने जब बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने उससे भी मारप...