कौशाम्बी, दिसम्बर 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के खरौना गांव निवासी चौबे पुत्र टिर्रा ने बताया कि बुधवार दोपहर वह गांव में ही क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान गांव का शिव भोला बार-बार बाइक लेकर पिच की ओर से निकल रहा था। मना करने पर उसने पिटाई की। इसके बाद आरोपी अपने भाई केशव व लाखन के साथ घर आकर अभद्रता करने लगा। विरोध किए जाने पर फिर से पिटाई की। आरोपी भाइयों ने बीच-बचाव करने पहुंची पीड़ित की मां मीना कुमारी को भी पीटा। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी हरीश तिवारी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...