कौशाम्बी, अगस्त 21 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के शहीदाबाद निवासी मुश्ताक पुत्र भिक्खू ने बताया कि बुधवार की सुबह उसकी बेटी रहीना खेतों की ओर जा रही थी। रास्ते में पड़ोसी अशफाक पुरानी रंजिश के चलते उसे गाली देने लगा। रहीना ने घर पहुंचकर यह बात अपनी मां उसमीना को बताई। मां ने उसके साथ जाकर अभद्रता का विरोध किया तो आरोपी ने अपने भाई इकबाल व आकाश के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने मां-बेटी को दौड़ाकर पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह माहौल शांत कराया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल मां-बेटी का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...