कन्नौज, जनवरी 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के गांव राजापुर, कायमपुर की रहने वाली महिला के साथ पड़ोसियों ने मारपीट कर जान-माल की धमकीदी है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। कायमपुर की रहने वाली रीना ने बताया कि उसे मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ है, जिसका निर्माण कार्य वह अपने मकान में करा रही थी। उनके मकान के बगल में सतीश का घर है तथा पास में रास्ता भी है। उसका आरोप है कि आवास निर्माण के दौरान सतीश अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर आये और गाली-गलौज करते हुए उसे व उनके परिजनों के साथ मारपीट करने लगे। इस घटना के बाद से पीड़िता ने जान-माल के खतरे की आशंका जाहिर की है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस का कह...