कौशाम्बी, जनवरी 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अहिरन का पुरवा गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह वह मंझनपुर स्थित डेयरी में दूध देकर वापस लौट रहा था। गांव पहुंचने पर पड़ोस के रहने वाले सगे भाई धीरू व नीरज ने अपने साथी आकाश के साथ मिलकर रोक लिया और पुरानी बातों को लेकर गाली देने लगे। विरोध करने पर डंडे से पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...