लातेहार, अगस्त 29 -- बारियातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत शिबला पंचायत के बेसरा ग्राम में पड़ोसियों द्वारा मारपीट के कारण दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल भूपेंद्र यादव पिता बेचू यादव ने बताया कि मैं और मेरा भाई नरेश यादव घर के पास खड़े थे। इसी दौरान गांव के ही गणेश यादव व महेश यादव दोनों पिता हरक यादव, अरुण यादव पिता महेश यादव एवं हरक यादव सभी लोग हाथ में लोहा का रड़, कुदाल व टांगी लेकर हमारे घर के पास पहुंचे और अभद्र व्यवहार करते हुए नाली का पानी निजी जमीन में निकासी करने का आरोप लगाने लगे। इस पर दोनों भाई ने नाले का पानी निजी जमीन में नहीं निकालने की बात कही। इतना कहते ही उपरोक्त सभी व्यक्ति दोनों भाई पर लोहे के रड़ एवं कुदाल से प्रहार करने लगे। भूपेंद्र यादव ने बताया कि उक्त लोगों ने हमदोनों भार्इयों को सिर पर वार कर गंभीर...