चंदौली, जनवरी 23 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव से बहादुपुर मार्ग काफी व्यस्त रहता है। मार्ग पर सब्जी और मछली मंडी से लेकर विभिन्न प्रकार की दुकानें हैं। जिससे यहां कई गांवों के लोगों का आना-जाना सुबह से शाम तक लगा रहता है। इसे देखते हुए इस मार्ग पर दिन में ट्रकों सहित अन्य भारी वाहनों के आवागमन पर नो एंट्री का प्रावधान लागू है। उसके बावजूद आए दिन ट्रक चालक दोपहर बाद बहादुरपुर की तरफ से बाजार में होते हुए पड़ाव चौराहे पर आते है। बाजार में घुसने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पड़ाव बाजार दर्जनों गांव का प्रमुख बाजार है। जहां सैकड़ो ठेला वाले सड़क के किनारे लगाकर सब्जी बेचते है। जहां सुबह से लेकर देर रात्रि तक रोजमर्रा की जरूरतों सहित खाने पीने वाली चीजों की खरीदारी करने वाले कि भीड़ लगी रहती है। भीड़ भाड़...