चंदौली, अक्टूबर 7 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र राजघाट स्थित नमो घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार की शाम पड़ाव से वाराणसी की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को बैरियर लगाकर रोक दिया गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। चौराहे पर लंबा जाम लग गया। वहीं वाराणसी जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम इस कदर लगा रहा कि मालवीय पुल से बाइक सवार पड़ाव की तरफ वापस आ गए। सीएम योगी के सुरक्षा के मद्देनजर सुजाबाद चौकी के समीप सोमवार की शाम 5 बजे से पड़ाव से वाराणसी की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से बैरियर लगाकर रोक दिया गया। जिससे पड़ाव से वाराणसी जाने वाले मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जाम लगने के कारण अधिवक्ता, ट्रेन पकड़ने वाले यात्री, ...