गुमला, दिसम्बर 27 -- भरनो। प्रखंड के नवाटोली स्थित पड़हा भवन परिसर में शनिवार को पड़हा अध्यक्ष लधूवा की अध्यक्षता में समाज के लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य सरकार द्वारा ऐतिहासिक पेसा कानून लागू किए जाने पर समाज के लोगों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया सुकेश उरांव ने कहा कि पेसा कानून लागू होने से आदिवासी समाज की पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था, सामाजिक अधिकारों और परंपराओं को कानूनी मान्यता मिली है। इससे समाज को मजबूती मिलेगी और ग्राम स्तर पर निर्णय लेने की परंपरा और सशक्त होगी। बैठक के दौरान पेशा कानून के समर्थन में आभार रैली निकालने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर ग्राम प्रधान तेतरा पहान, बुदला उरांव, बंधना उरांव, वीरेंद्र मुंडा, जयराम खड़िया,जुब्बी उरांव सहित समाज के बुजुर्ग और युवा बड़...