नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए राहत शिविरों में दिल्ली सरकार द्वारा राहत तो पहुंचाई जा रही है लेकिन यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि यह राहत पर्याप्त नहीं है। कुछ जगहों पर राहत शिविरों में पानी घुसने से अब तक स्थिति सामान्य नहीं है। कुछ जगहों पर पर्याप्त खाना न मिलने तथा कुछ जगहों पर बारिश के बाद अब भी स्थिति सामान्य न होने के कारण विस्थापितों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर हिंदुस्तान की पड़ताल- पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा खाना स्थान : आईटीओ समय : 11 बजे भले ही यमुना नदी के जल स्तर में मामूली कमी जरूर आ रही हो। लेकिन, लोगों की मुसीबत कम नहीं हुई हैं। बाढ़ से प्रभावित लोगों का आरोप है कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाना नहीं मिल रहा है। यही नहीं, भोजन लेने के लिए कड़ी मशक्कत करन...