अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नकली दवाओं के लिए चर्चाओं में रहे अलीगढ़ का कनेक्शन अब दिल्ली में कैंसर की दवा बेचने वाले गिरोह से जुड़ गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फफाला से जिस दवा कारोबार को गिरफ्तार किया है, सूत्रों के अनुसार उसका नाम दिल्ली में पूर्व में पकड़े गए गिरोह के लोगों से जुड़ा है। कैंसर की दवाओं के अलावा नशीली दवा एल्प्राजोलाम व नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप सप्लाई में भी क्राइम ब्रांच को कारोबारी के बारे में इनपुट मिला है। पश्चिमी यूपी के अलावा दिल्ली, एनसीआर में भी नशीली दवाओं की सप्लाई किए जाने की दिशा में जांच जारी है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीते दिनों कैंसर की नकली दवा और इंजेक्शन बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में कैंसर की नकली...