पाकुड़, जून 10 -- मुंबई में हुए हादसे के बावजूद यात्री सबक नहीं ले रहे हैं। चाहे इसे गंतव्य स्थल तक पहुंचने की जल्दबाजी कहें या रोजगार पर लौटने की मजबूरी लोग ट्रेनों में भेड़-बकरियों की तरह यात्रा कर रहे हैं। ईद के चलते ट्रेनों में भीड़ चल रही है। ईद-उल-फितर में शामिल होने के लिए कई लोग अपने घर लौटे परंतु वापसी का कन्फर्म टिकट तो मिल ही नहीं रहा है। इस वजह से ट्रेनें खचाखच भरी रहती है। ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए हिन्दुस्तान की टीम ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर पड़ताल की। पड़ताल के क्रम में कई ट्रेनों में क्षमता से अधिक यात्री भरे हुए मिले। गाड़ी संख्या 15228 एसएमवीटी बैंगलूरु एक्सप्रेस में हालात यह थे कि ट्रेन के आरक्षित कोच का हाल भी अनारक्षित जैसा नजर आया। पूरी ट्रेन में कहीं पैर रखने की जगह नहीं थी। जनरल कोच के वाशरूम में भी यात्री बैठ ...