बागपत, दिसम्बर 28 -- कड़-कड़ाती सर्दी के बीच मरीजों को ठंड से बचाव के लिए सरकारी अस्पतालों के हीटर, ब्लोवर पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण अस्पतालों के वार्डों में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार सर्दी में ठिठुर रहे हैं। इतना ही नहीं मरीजों और तीमारदारों को ठंड से बचने के लिए अपने घरों से ही रजाई लानी पड़ रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पारा लगातार गिर रहा है। सर्दी के बढ़ते सितम के बीच प्रशासन ने भी ठंड से बचाव को अलर्ट जारी करते हुए जरूरी संसाधनों के साथ जिम्मेदारों को लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी है। इस बीच सरकारी अस्पतालों में मरीजों व तीमारदारों को ठंड से बचाने के लिए जरूरी इंतजाम ठप पड़े हैं। वार्डों में पर्याप्त मात्रा में हीटर और ब्लोवर नहीं लगे है, जिसके चलते अस्पतालों के वार्डों में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार सर्दी में ठि...