कुशीनगर, जून 11 -- कुशीनगर। निज संवाददाता अपने जिले में भी मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल का निर्माण होगा। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने इसके लिए पडरौना तहसील के विशुनपुरा ब्लॉक क्षेत्र ढोरही गांव में जमीन चिह्नित कर ली है। इसके लिए 2.900 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गयी है। राजस्व अभिलेखों में यह जमीन सीलिंग के रूप में दर्ज है। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा एवं आयुक्त एवं सचिव सीलिंग राजस्व परिषद ने इसके लिए डीएम को पत्र भेजा था। डीएम ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग उप्र शासन के पक्ष यह जमीन निःशुल्क हस्तांतरित की जाएगी। सीलिंग की भूमि बेसिक शिक्षा विभाग उप्र शासन के निवर्तन रखी जायेगी। गांव में 16.050 हेक्टेयर जमीन राजस्व अभिलेखों में सीलिंग श्रेणी 4 (क) के रूप में दर्ज है। इसमें से 2.900 भूमि को मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय निर्माण के लिए...