मैनपुरी, जनवरी 28 -- ब्लॉक सुल्तानगंज की ग्राम सभा छाछा में एसडीएम द्वारा पट्टे निरस्त किए जाने के विरोध में बुधवार को एक सैकड़ा ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंच गए। डीएम को शिकायती पत्र दिया और निरस्त किए गए पट्टे बहाल करने की मांग की। उधर क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री भी कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से मिलकर ग्रामीणों की बात सुनने और पुन: पट्टों की जांच कराने के लिए कहा तो डीएम ने किसी के साथ अन्याय न होने का भरोसा दिया। बुधवार को कलक्ट्रेट पर सुल्तानगंज ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत छाछा के एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण पहुंचे। ग्राम प्रधान पूरनचंद्र शास्त्री के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। ग्राम प्रधान ने बताया कि 1979 को पूर्व प्रधान स्व. कृष्णगोपाल गुप्ता द्वारा 812 लोगों को भूमि का पट्टा दिया गया था। जिसमें 12 ...