हमीरपुर, अक्टूबर 11 -- सरीला। थाना जरिया क्षेत्र के पहरा गांव में पट्टा की भूमि पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान महिलाओं में कहासुनी इतनी बढ़ी कि लाठी-डंडे चल गए। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुरुवार को गांव के पट्टा की भूमि पर बालकिशन निर्माण कार्य करा रहा था। उसी समय चुन्ना की पत्नी रामकुंवर ने निर्माण का विरोध करते हुए दीवार गिरा दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर बालकिशन की पत्नी संपतरानी और बहू ने मिलकर रामकुंवर को जमीन पर पटक दिया और लाठी-डंडों से पीट दिया। घटना के बाद पीड़िता रामकुंवर ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी ब...