शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- मिर्जापुर थाना क्षेत्र के थाथरमई गांव में पट्टेधारकों रामगुलेश व श्यामबाबू ने दबंगों पर जबरन पेड़ काटने और अधिकारियों पर अवैध धन मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ितों के अनुसार मड़ैया गुजरान की गाटा संख्या 269 में उन्हें पट्टे आवंटित किए गए थे, जिस पर उन्होंने फलदार पेड़ और यूकेलिप्टिस के पेड़ लगाए थे। आरोप है कि गांव के कुछ असरदार लोगों ने दबंगई के बल पर पट्टे की जमीन से 2 जनवरी को करीब 200 पेड़ काट लिए। इस मामले की शिकायत तहसील में की गई, लेकिन समाधान कराने के नाम पर संबंधित लोगों से दो लाख रुपये की मांग की गई। पीड़ितों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा धन मांगने की बात उन्होंने अपनी मां को बताई थी। पीड़ितों के अनुसार बीती रात आरोपियों ने एक बार फिर पट्टे की जमीन पर पहुंचकर करीब एक हजार पेड़ काट डाले। लगातार हो र...