बलिया, दिसम्बर 26 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। दस्तावेजों का हेरफेर कर ग़लत नाम दर्ज करने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने लेखपाल समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है। फेफना निवासी सुरेन्द्र प्रसाद राजभर ने न्यायालय में आवेदन देकर बताया कि फसली वर्ष 1400 से 1405 में कृषि पट्टा आवंटन के माध्यम से कृषि योग्य पट्टा मौजा फेफना परगना कोपाचीट शर्की की भूमि प्राप्त किया। पट्टा प्राप्ति के समय से ही काबिज दाखिल होकर कृषि कार्य कर रहे हैं। उक्त भूमि पर ही किसान सम्मान निधि प्राप्त करता चला आ रहा। स्थानीय लेखपाल राजू गुप्त ने सही तथ्यों को छिपाकर बिना किसी जांच-पड़ताल के पट्टाधारक को मृत दिखाकर सितम्बर 2021 में प्रीति व ज्योति उपाध्याय का नाम दर्ज कर दिया। जबकि इस गांव में ऐसा कोई नहीं है। संबंधित विभाग को जानकार...