प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 19 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। लगातार हो रही चोरियों के खिलाफ संघर्ष कर रहे नगर के दो व्यापारी शिव सिंह और अशोक खंडेलवाल ने 19 जनवरी 1988 को अपने प्राणों की आहुति देकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में 19 जनवरी सोमवार को व्यापारियों ने रायपुर रोड विवाह मंडप स्थल पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 2 मिनट का मौन रखा गया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम जी उमरवैश्य, महामंत्री घनश्याम घायल, कृष्ण कुमार शुक्ला, रणविजय सिंह,गौरव खंडेलवाल, जिला योजना समिति के सदस्य राम चरित्र वर्मा, आजाद उमरवैश्य, राहुल वर्मा, अनिल पांडे, अजय गुप्ता,राजन, अनुज सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...