सहरसा, सितम्बर 11 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। पटोरी पंचायत के वार्डनं. 4 से भगाई गई नाबालिक लडकी तीन रोज बीत जाने के बाद भी अबतक बरामद नहीं हो पाई है। पीडित पिता ने बिहरा थाना पुलिस से अपनी नाबालिक पुत्री की सकुशल बरामदगी की मांग की है। घटना के तीसरे दिन बिहरा थाना में रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी। मालूम हो कि पटोरी गांव से एक नाबालिक लडकी को मोहल्ले के ही नीतीश राम सहित अन्य लोगों द्वारा बहला फुसलाकर भगा लिया गया था। पीडित पिता ने बिहरा पुलिस से अपनी नाबालिक लडकी की बरामदगी की मांग की थी। बिहरा थाना पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...