समस्तीपुर, अक्टूबर 3 -- शाहपुर पटोरी/मोरवा। पटोरी प्रखंड व हलई थाना क्षेत्र के जोरपुरा गांव में शुक्रवार की अहले सुबह व्यवसायी बिरजू राय उर्फ बृजकिशोर राय पर अज्ञात हमलावरों द्वारा गड़ासे से जानलेवा हमला किया गया। हमलावर ने तेज गड़ासे से व्यवसायी के गर्दन पर वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वार के प्रहार से गर्दन को बचाने के दौरान उनकी कई उंगलियों पर भी गहरा जख्म हो गया है। उनके द्वारा शोर मचाते ही हमलावर गड़ासा छोड़कर भाग निकला। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए। आनन फानन में जख्मी व्यवसायी बिरजू राय को अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही हलई पुलिस वहां पहुंची तथा मामले की तहकीकात शुरू कर दी। बिरजू राय शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन चौक पर सुधा मिल्क प्रोडक्ट की दुकान चलाते हैं। घटना के वक्त वे घर में अकेले थे...