समस्तीपुर, अगस्त 28 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी थाना क्षेत्र के इनायतपुर पंचायत में बुधवार की शाम स्नान के दौरान एक युवक पोखरे में डूब गया। युवक की पहचान इनायतपुर निवासी रंजीत राय के पुत्र ऋतिक कुमार (20) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋतिक पोखरे में स्नान करने उतरा था परंतु गहरे पानी व नीचे दलदल में चले जाने के कारण वह डूब गया। उसके डूबने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा पोखर में उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...