सहरसा, सितम्बर 11 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार में चापाकल के पानी बहाव को लेकर चचेरे भाई द्वारा एक युवती को गर्म तेल से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। मामूली सी बात को लेकर किये गये इस तरह के कृत्य की चर्चा आमलोगों के बीच चल रही है। परिवार के सदस्यों द्वारा गंभीर रूप से जख्मी गुलाब खातुन को ईलाज हेतु सहरसा में भर्ती कराया गया है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि चापाकल के पानी बहाव को लेकर विवाद और गालीगलौज हुई जिसके बाद जख्मी गुलाब का चचेरा भाई मो. राजा ने खाना पकाने के दौरान लोहिया में रखे गर्म तेल से जख्मी कर दिया। इस तरह की घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी। मो. राजा पर दो अन्य को मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद पीडित पक्ष द्वारा बिहरा थाना पहुंचकर जानकारी दी गयी। बिहरा थाना पुलिस ने ...