समस्तीपुर, अगस्त 28 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी थाना क्षेत्र के अरैया चौर के समीप अवस्थित तुलाराम ब्रह्मस्थान के पास बुधवार को बोरी में बंद एक अज्ञात युवती की लाश बरामद की गई है। युवती की आयु 25 से 26 वर्ष आंकी गई है। शव इस कदर सड़ चुका है उसकी पहचान होना मुश्किल है। शरीर के मांस गल चुके हैं और हड्डियां दिखाई पड़ रही हैं। पटोरी के थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया 15 से 20 दिन पूर्व ही शव को बोरे में बंद कर फेंका गया प्रतीत होता है। शव की पहचान के लिए आसपास के गांव में चौकीदार तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी भेजी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जब चौर के समीप से कुछ ग्रामीण गुजर रहे थे, तो अत्यधिक बदबू के कारण उनका ध्यान चौर के गड्ढे में पड़ा। समीप जाकर देखा तो एक ब...