संतकबीरनगर, अक्टूबर 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पटेल जयंती मनाने की तैयारी जोरों पर है। उस दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन कर एकता का संदेश दिया जाएगा। पटेल जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोया, पदयात्रा के माध्यम से उसी भावना को आगे बढाई जाएगाी। युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया जाएगा। इस यात्रा में एनएसएस, एनसीसी, और माई भारत से जुड़े युवाओं के साथ-साथ जिले के सभी युवा भी शामिल होंगे। जनपद के युवाओं को अभी से इस अभियान से जुड़ने ...