आदित्यपुर, अक्टूबर 10 -- आदित्यपुर। पटेल विचार मंच आदित्यपुर की बैठक आदित्यपुर के मार्ग संख्या 32 कार्यालय में आयोजित की है। अध्यक्षता मंच के मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश ने की। बैठक में आगामी 31 अक्टूबर को भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती समारोह की तैयारी पर चर्चा की गई। जिसमें पटेल चौक पर उनके स्मारक को सुसज्जित कर सरदार पटेल की जयंती समारोह मनाई जाएगी। कार्यक्रम की भव्यता एवं शानदार सफलता के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें नित्यानंद, प्रो अखिलेश कुमार सिंह, अरुण कुमार, जे. के. सिंह,सुनील कुमार न्यूटन एवं अनिल कुमार शामिल हैं। कार्यक्रम को लेकर आगामी 26 अक्टूबर को पुनः बैठक आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...