भभुआ, दिसम्बर 31 -- नालियों की अनदेखी और खुले में पानी गिराने से सड़क क्षतिग्रस्त होने का खतरा नगर परिषद की उदासीनता से बढ़ रही है आमजनों की परेशानी, निदान की मांग (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर में सड़कों पर घरों और दुकानों का गंदा पानी बहना अब लोगों की नियति बनती जा रही है। कहीं भी पानी गिरा देना, नालियों की व्यवस्था की परवाह न करना और सड़कों की हालत बिगड़ने पर भी जिम्मेदारों की चुप्पी आम बात हो गई है। ताजा मामला पटेल चौक से सिवों जाने वाले मार्ग का है, जहां सड़क पर लगातार पानी गिरने से हालात खराब हो गए हैं। सड़क पर बह रहा पानी न केवल आवागमन में बाधा बन रहा है, बल्कि इससे सड़क के पूरी तरह टूट जाने और उखड़ जाने का भी खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में पैदल यात्री, दोपहिया और चारपहिया वाहन गुजर...