काशीपुर, सितम्बर 19 -- काशीपुर। दोपहर में हुई तेज बरसात के दौरान हुए तेज धमाके के चलते ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते पटेलनगर, जसपुर खुर्द में करीब तीन घंटे बिजली गुल रही। शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे तेज बरसात शुरू हो गई। बरसात के दौरान अचानक तेज धमाका हुआ और पटेलनगर मोड़ पर रखे ट्रांसफार्मर मेंअचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसके बिजली गुल हो गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर में हुई खराबी को दूर किया जा सका। एसडीओ महक मिश्रा ने बताया कि बरसात के चलते मंडी के पास ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई। जिसे सही कराया जा रहा है। वहीं चार बजे बाद बिजली आपूर्ति सुचारू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...