गढ़वा, जनवरी 19 -- मझिआंव। सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 बाइपास रोड से लेकर संयम सिंह के घर होते हुए आगे तक पटिया निर्माण में अनियमितता के कारण ईंट लदा ट्रैक्टर का चक्का धंस गया। उससे बड़ा हादसा टल गया। लिखित आवेदन नगर पंचायत कार्यालय में देकर कार्य पालक पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पूर्व विधायक प्रतिनिधि संयम कुमार सिंह ने उक्त बाबत कहा कि मामले में आवेदन दिया गया है। उक्त मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि स्थल का निरीक्षण कराने के बाद आगे की कार्रवाई जांचोपरांत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...