नई दिल्ली, जनवरी 20 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों के कारण पटियाला हाउस कोर्ट में कुछ समय के लिए न्यायिक कामकाज बंद रहेगा। नई दिल्ली बार एसोसिएशन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर यह फैसला लिया गया है। एसोसिएशन सचिव तरुण राणा ने बताया कि कोर्ट परिसर 22 जनवरी दोपहर दो बजे से 23 जनवरी दोपहर दो बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा 25 जनवरी को दोपहर दो बजे से 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक भी कोर्ट का कामकाज स्थगित रहेगा। इस दौरान न्यायिक कार्य नहीं होंगे और अदालतों में नियमित सुनवाई नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...