सीतापुर, नवम्बर 8 -- सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर के देवई में शनिवार को पटाखे से रजाई कारखाने में आग लग गई। आग देख अफरा- तफरी मच गई। वहीं, महमूदाबाद के पैंतेपुर में गद्दे और कुर्सियों के गोदाम में आग लग गई। आग से लाखों रुपये की सामान जलकर बर्बाद हो गया। साथ ही रामपुर मथुरा में दो झुग्गी- झोपड़ियों में आग लग गई। लपट देख झोपड़ी में रह रहे लोग किसी तरह भाग कर बाहर आ गए। नहीं तो उनकी जान सांसत में पड़ जाती। इमलिया सुल्तानपुर। देवई में इकबाल शीबू के साथ मिलकर खाली प्लॉट में रजाई का कारखाना चलाते हैं। शनिवार सुबह करीब आठ बजे अचानक कारखाने से लपट निकलने लगी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग देख आसपास के लोग दौड़े। पानी डालकर लोगों ने आग बुझाना शुरू किया। तब जक आग बुझती रजाई व गद्दे जलकर बर्बाद हो चुके थे। ग्रामीणों का कहना है कि जब कारख...