बिजनौर, दिसम्बर 26 -- शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस सख्त दिखाई दे रही है। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने व्यस्त चौराहे पर तेज आवाज में पटाखों जैसी आवाज निकालते हुए दौड़ रही बुलट को पकड़कर टीएसआई ने सीज कर दिया। शुक्रवार को दोपहर जजी चौराहे पर बुलट पर सवार तीन युवक पटाखे की आवाज निकाल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलेट का साइलेंसर इस तरह से मॉडिफाई किया गया था कि चलने पर तेज धमाके जैसी आवाज निकल रही थी। इससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हो रही थी। बुलट पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। चौराहे पर मौजूद यातायात प्रभारी दरोगा रवि नैन ने बाइक को रोक लिया और युवकों से कागज दिखाने को कहा, लेकिन युवक कागज नहीं दिखा पाए। जांच में साइलेंसर को अवैध रूप से बदला हुआ प...