रुडकी, अगस्त 26 -- मंगलवार को सार्वजनिक स्थानों पर बाइकों से पटाखे छोड़ रहे दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। दोनों की बाइकों को सीज कर चालाकों को चेतावनी दी गई है। मंगलवार को दो युवक भगवानपुर में बाइकों से पटाखे छोड़कर माहौल खराब कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पकड़ कर थाने ले आई। जहां दोनों बाइकों को सीज कर दिया गया। उप निरीक्षक प्रदीप चौहान ने मामले की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...